Tuesday, June 5, 2018

मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं हैं सस्ती

ड्राईविंग किसे नहीं पसंद है और खासकर तब जब आप अपनी छ़ट्टियों का पुरा इस्‍तेमाल करना चाह रहे हो। ड्राईविंग अपने आप में एक शानदार अनुभव है। लेकिन कभी कभी थोड़ी से लापरवाही से यह आनन्‍द हादसों को दावत दे देता है जिसमे जान पर भी बन जाती है। लेकिन आप ड्राईविंग के दौरान कुछ सावधानिंयां बरत कर आप आसानी से होने वाले हादसों से बच सकते है, और अपनी ड्राईविंग का पुरा आनंद उठा सकते है।

आपको यहां दस बिंदू बताये जा रहे है, जिसके पालन से आप सुरक्षित ड्राईविंग कर सकते है।



01: आजकल के इस भाग दौड़ भरी जिन्‍दगी में सेल फोन भी हमारी जिन्‍दगी का अहम हिस्‍सा बन गया है। लेकिन ध्‍यान रखे कभी भी गाड़ी ड्राईव करते समय सेल फोन का इस्‍तेमाल न करे। यह सिर्फ फोन पर बात करने वालों के लिए नहीं है मोबाइल पर आये मैसेज पढ़ना या कुछ और करना ये सब आपकों खतरे की तरफ बढा़ती है। यदि आपके लिए मोबाइल का प्रयोग करना जरूरी है तो पहले किसी सु‍रक्षित जगह वाहन खड़ी करे और फिर मोबाइल का प्रयोग करे।


02: यह बिंदू विशेषकर महिलाओं के लिए है। वाहन चलाते समय ड्राईविंग के अलांवा अन्‍य कार्यो को करने से बचना चाहिए, जैसे कि ड्राईविंग के दौरान मेकप करना, बाल सवांरना, कपड़े ठीक करना या फिर म्‍यूजिक सिस्‍टम को आपरेट करना। ये सारी चीजे आपकों लगती है कि बहुत कम समय कि होती है। लेकिन इन सब कामों को करने के दौरान चालक का ध्‍यान सड़क से भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन आदी के सामने आ जाने से हादसों को होने का डर रहता है।


04: वाहन चलाने के दौरान किसी भी चीज के खाने पिने से भी बचना चाहिए। यह आपके भुख को खत्‍म करने के साथ साथ्‍ा एक बड़ी समस्‍या को भी जन्‍म दे सकती है। यदि आपको कुछ खाना है तो यात्रा खत्‍म करने का इंतजार करे या फिर वाहन को रोक कर कुछ भी खाएं। कभी कभी वाहना को चलाते समय कोक, या पानी प्रयोग करते समय अचानक वो उपर गिर जाता है और इसी दौरान चालक उनसे बचने के लिए अपना ध्‍यान सड़क से हटा देता है जो कि हादसों की वजह बनते है।


05:ड्राईविंग के दौरान म्‍यूजिक सुनना किसे नहीं पसंद है खासकर तब जब आप किसी पिकनीक या लांग ड्राईव पर जा रहे है। लेकिन ध्‍यन रहे कभी कभी ये म्‍यूजिक‍ भी हादसों की वजह बन जाते है। वाहन के चलाते समय कभी भी हेड फोन आदी तेज आवाज में न प्रयोग करे और न ही कार के अन्‍दर के स्‍पीकरों को तेज आवाज में सुने। ड्राईविंग के दौरान चालक को आस पास के माहौल के बारे में तैयार रहना चाहिए मसलन पिछे से आवरटेक करने वाले वाहनों के हार्न आदी। 


06: जब कही आपकों जल्‍दी पहुंचना है और आप अपने वाहन को बहुत तेज गति से ले जाना चाहते तो एक बात ध्‍यान जरूर रखना चाहिए कि गति उतनी ही रखे जितनी की आप नियंत्रित कर सके। तेज गति के दौरान वाहनों के खिड़की के सीसे थोड़े नीचे कर के रखे जिससे की आपको अन्‍दर आने वाली हवाओं से भी अपने वाहन के गति का अन्‍दाजा लग सके। तेज गति में कभी भी वाहन की खिड़की बन्‍द कर न चलाए।


07: यदि आप छोटे बच्‍चों के साथ यात्रा पर जा रहे है तो बच्‍चों को सीट बेल्‍ट के साथ बांधना न भूले। इससे आपकों वाहन को चलाने में बहुत ही सकून मिलेगा। बच्‍चों की आदत होती है। कि वो बार बार खिड़की की तरफ ही जाते है और इस दौरान वे अपने शरीर को भी खिड़की से बाहर निकाल देते है। बच्‍चो की इन उटपटांग हरकतों की वजह से आपका ध्‍यान सड़क से हट सकता है।


08: गाड़ी के अन्‍दर सिगरेट पिने, या शराब पिने या दोस्‍तों के साथ इन चीजो में किसी तरह की प्रतियोगिता करने में बचे। ड्राईविंग के दौराना यह भी खतरनाक होता है। कभी कभी शराब के नशे में आप वो कर जाते है जो नुकसानदेह होता है। विशेषकर शराब के प्रयोग के बाद वाहन चलाने से भी बचना चाहिए।



09: वाहन चलाते समय ही पिछली सीट पर पड़ी हुयी किसी वस्‍तु आदी को उठाने की कोशिश न करे इससे आपका ध्‍यान सड़क से हट सकता है और हादसों के होने का खतरा रहता है।


10: ड्राईविंग के दौरान सड़क के चारों तरफ के माहौल के प्रति संवेदनशील रहे लेकिन सड‍़‍क के किनारे आदी के किसी जगह या कुछ आर्कषक चीजे उन्‍हे लगातार न देखे। इस दौरान यदि कुछ ऐसा है जिसे आपको देखना जरूरी है तो वाहन रोक कर देंखे। वाहन चलाते समय पुरा ध्‍यान सड़क पर दे।

Mahalaxmi Motor Driving School, Sikar


Please Like and Comment 
https://www.facebook.com/mlcskr/

No comments:

Post a Comment